शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव सचिन आर्य ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों से अपील की है कि वे कृपया वह अपनी-अपनी फर्द (खतौनी) तहसील से निकलवा कर जांच लें। सचिन आर्य ने कहा है कि खतौनी में अंश निर्धारण करते वक्त संबंधित हल्का लेखपालों ने आनन-फानन में किसानों के उल्टे सीधे अंश लिख दिए हैं, जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि तहसील बार एसोसिएशन तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पिछले तीन कार्य दिवसों से धरना प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर है।
सचिन आर्य ने किसानों से की अपनी-अपनी फर्द तहसील से निकलवाकर जांच करने की अपील
byHavlesh Kumar Patel
-
0