गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा, नरेश कुमार व महिला उपनिरीक्षक सुमन ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा मिर्जापुर में चेकिंग के दौरान एक महिला स्मैक तस्कर वर्जिना पत्नी हुसैन निवासी कस्बा मिर्जापुर को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि इस समय इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी के दिशा-निर्देश पर मिर्जापुर क्षेत्र में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।