गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव देवला निवासी महिला मीनाक्षी की मौत के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के परिजनों का आरोप था कि मीनाक्षी पत्नी मुनेश को बुखार हुआ था और परिजनों ने मेडिकल स्टोर से दवाई ली थी जिसे खाने के बाद से ही उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ जाने पर उसे इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने महिला मीनाक्षी के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया था।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस की जांच कर रही है। फिलहाल मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
मीनाक्षी की मौत के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
byHavlesh Kumar Patel
-
0