डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मैं अभी और
ऊंचा उठूंगा
याद रखना।
ये तख़्त-ओ-ताज
अपने नाम करुँगा
याद रखना।
जो मोहब्बत हारी थी
वो भी अपने
नाम करुँगा
याद रखना।
जो चेहरे आते हैं न
दूर-दूर नज़र
उनको भी अपने
करीब करुँगा
याद रखना।
बहते थे न
जो अश्क
आंखों में
उनको कोहिनूर करूंगा
याद रखना।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल