मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारतीय जनता पार्टी के नेशनल कन्वेनर आइटी सेल ने शिलचर भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष बिमलेंदू राय विधायक दीपायन चक्रवर्ती पुर्व सांसद डा राजदीप राय एवं झलक चक्रवर्ती के साथ मिडिया के सामने केंद्रीय बजट पर विस्तृत जानकारी देते हुए असम में इस बजट में क्या मिला। असम के विकास पर विस्तृत ब्यौरा दिया।
उन्होंने युपीए सरकार के साथ मोदी सरकार के बजट पर समीक्षात्मक सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने छोटे एवं मंझोले व्यापारियों के लिए यह बजट फायदेमंद तथा युवाओं के भविष्य के सुनहरा बजट बताया। उन्होंने असम में एन आरसी एवं सीएए पर जबाब दिया तथा बराकवैली के विकास के लिए तथा दो साल से आयी बाढ का मुआवजा यथा शीघ्र देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अनेक विषयों पर मुखर होकर जबाब दिया तथा एक एक समस्या का आकलन करने के बाद बराकवैली विकास के लिए निरंतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
Tags
miscellaneous