राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरेच में आयोजित दश दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर सम्पन्न
शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरेच में आयोजित दश दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आज समापन हुआ। अंतिम दिन राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप के शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नवनीत कुमार ने की। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में छात्रा वैष्णवी और मनीषा ने अपने दस दिनों के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां दी। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में अध्ययनरत स्नेहा वर्मा, शगुन शर्मा, कुमारी मोनिका और शीतल शर्मा ने इस दश दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का संचालन किया और बच्चों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक किया। 
डॉ. सतीश शर्मा ने सभी छात्रों को संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में बताया और संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्कृत के प्रचार व प्रसार के लिए हम सभी को आगे आना होगा। समाज में फैल रही कुरीतियों को संस्कृत भाषा ही समाप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इस विशेष कार्य को पूर्ण करने के लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा और विद्यालय में शास्त्री पद पर कार्यरत रमन शर्मा का विशेष धन्यवाद किया। मंच का संचालन स्नेहा वर्मा ने किया।
Comments