मोहर्रम के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय में आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से परंपरागत रूप से मोहर्रम मनाने की अपील की गयी। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस कार्यालय में धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मोहर्रम के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी समुदाय के धर्मगुरूओं व संभ्रांत नागरिकों से सुझाव लेते हुए अपील की गयी कि मोहर्रम के पावन पर्व को शांति पूर्वक मनाया जाए तथा धार्मिक सद्भावना बनी रहे। इस दौरान प्र0नि0 महावीर सिंह चौहान, प्र0नि0 सिविल लाईन ओम प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित सभी धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों से अपील की गयी कि किसी प्रकार के शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए, कोई नया ताजिया नई जगह न रखा जाए पुराने इमामबाड़े से जो पहले की भांति ताजिया उठते चले आए हैं वही उठें, तय रूट से ही ताजिया निकालें, जिस रास्ते से परंपरागत रूप से जुलूस निकाले जाते हैं, उसी रास्ते से जुलूस निकाले जाए, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाये रखें तथा त्योहार को आपसी भाईचारा और सहयोग से मनाएं। अपर जिलाधिकारी द्वारा आगामी पर्व को लेकर साफ सफाई और बिजली व्यवस्था को लेकर सभी धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया गया ।
Comments