ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के शशि नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के मायके वालो ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी निवासी विवाहिता दीपा की करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव बाथरुम में पड़ा मिला था, जिसमें मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जबकि ससुरालियों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या न होना पाया गया था, जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मायके पक्ष के लोगों ने आज सीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीओ अशोक सिसौदिया ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post