गौरव सिंघल, सहारनपुर। कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज अजय कुमार साहनी और आईएमए के चिकित्सकों द्वारा एक गोष्ठी की गई। गोष्ठी में पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए आईएमए द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान निम्न सुविधाएं देने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया, जिसके अनुसार सभी उम्र के कांवड़ यात्रियों को नि:शुल्क इमरजेंसी चिकित्सा परामर्श सभी चिक्तिसको के क्लिनीक और अस्पतालों में दिया जाएगा, आवश्यक जांचे नि:शुल्क की जायेगी, प्राथमिक उपचार के बाद यदि हायर सेंटर रेफर करना हो तो उसकी व्यवस्था की जाएगी, दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी, कावंड़ यात्रा के दौरान शहर के निजी अस्पतालों में रोस्टर बनाकर कुछ बैड गंभीर मरीजों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे।
आईएमए के अध्यक्ष ने बताया कि कांवड़ यात्रा में आईएमए की चिकित्सक टीम के कॉर्डिनेटर की सूचना पुलिस कावड़ कंट्रोल रूम के माध्यम से भी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि एमड़ी फिजिशियन डॉ, कलीम अहमद, एमड़ी फिजिशियन डॉ. सौम्य जैन, एमड़ी फिजिशियन डॉ. प्रवीण शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्कर्ष, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश चंद्रा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र राणा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन सिंह, एम ड़ी -पैथोलॉजी डॉ. उदयराज, एम ड़ी -पैथोलॉजी डॉ. रेणु शर्मा, एम ड़ी -पैथोलॉजी डॉ. ममता पांडे, सर्जन डॉ. संदीप गर्ग, सर्जन डॉ. अमित पाण्डे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रविकान्त निरंकारी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रिक्की चौधरी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9837072447, 8395000044, 7500774000..आईएमए कांवड़ चिकित्सा टीम के संपर्क सूत्र है।