डीजल मुक्त दिल्ली मंडल की ओर रेलवे के बढ़ते कदम: रोहतक-महम-हांसी रेल खंड का विद्युतीकरण किया

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे को बढ़ावा देने और डीजल मुक्त दिल्ली मंडल सुनिश्चित करने के लिए रोहतक. मेहम. हांसी सेक्शन (63 रूट किलोमीटरए 73 ट्रैक किलोमीटर) के एकमात्र अविद्युतीकृत खंड को विद्युतीकरण कार्य के बाद चालू कर दिया गया है। विद्युत चालित पहली रेलगाड़ी रोहतक स्टेशन से हांसी स्टेशन तक चलाई गई। अब इस विद्युतीकरण से उत्तर पश्चिम रेलवे के हांसी और उत्तर रेलवे के रोहतक के बीच विद्युत कर्षण पर ट्रेनों का निर्बाध आवागमन संभव हो गया है। इससे हांसी व रोहतक में ट्रैक्शन बदलने के लगने वाले समय की बचत होगी। इस खंड को कैरांथी ट्रैक्शन सबस्टेशन से बिजली दी जा रही है।

इस खंड के विद्युतीकरण के साथ ही दिल्ली मंडल के शत.प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा हो गया है। 100ः विद्युतीकरण से पूरे मंडल में ट्रैक्शन परिवर्तन की आवश्यकता के बिना ही विद्युत ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही संभव हो गई है। इससे औसत गति और अनुभागीय क्षमता में भी वृद्धि हुई है। दिल्ली मंडल पर 100ः विद्युतीकरण प्राप्त करके रेलवे परिवहन का पर्यावरण.अनुकूल तरीका भी सुनिश्चित किया गया है, जिससे आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम हुई है और राष्ट्र के लिए बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।


Comments