सचिन गुप्ता, खतौली। निकटवर्ती गांव दाहौड़ निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति, सास, जेठ पर मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मवाना के बहसुमा निवासी एक युवती का विवाह डेढ़ वर्ष पहले दाहोड़ निवासी कृष्णपाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी।