शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील में अफ़सर शाही और रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ्तर में हो रहे भ्रष्टाचार, लापरवाही, मनमानी के विरोध में अधिवक्ताओं का एक सप्ताह से जारी धरना प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल सोमवार को उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई । तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह ने बताया की सोमवार को वार्ता हेतू उपजिलाधिकारी का एक पत्र प्राप्त हुआ जिस पर सभी से विचार विमर्श कर कलेक्शन ऑफिस में वार्तालाप हेतू तहसील के अधिकारियों और अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।
तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव सचिन आर्य ने एसडीएम अपूर्वा यादव के समक्ष खतौनियो में किसानों के अंशों एवम् नामों की त्रुटि का संशोधन की प्रक्रिया सरल की जाए जिसमे किसानों को शीघ्र न्याय दिलाने, न्यायालयों में दाख़िल नए वादों को शीघ्र दर्ज कराने, किसी भी वाद में बहस पूर्ण होने के बाद शीघ्र आदेश पारित कराने, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओ एवम् भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से खत्म कराने, अविवादित बैनामा एवम वसीयत के वाद में लेखपाल द्वारा नियत समय सीमा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कराने, अविवादित बैनामा एवम वसीयत के वाद नियत समय 35 दिन में निस्तारित कराने आदि अधिवक्ताओं की समस्याओं को रखा। उन्होने बताया कि एसडीएम अपूर्वा यादव द्वारा यथाशीघ्र उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सभी अधिवक्ताओं की सहमति से हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, जितेंद्र त्यागी, अशोक अहलावत, सुभाष चन्द्र, नवाब सिंह, रामचंद्र सैनी, चतरपाल सिंह, प्रमोद शर्मा, भूदेव आर्य, नवीन उपाध्याय, सुलेमान खान, दिमाग सिंह, लाल सिंह, प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह, राजग्रही यादव, राजेश कुमार, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, देवकांत त्यागी रामकुमार कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सैनी, गंगा शरण, मोहम्मद अरशद, मुकेश शर्मा, जगबीर सिंह, सुबोध ठाकुर, राम कुमार, मनोज कुमार त्यागी, सीता राम, शाकिर अहमद, सुमित कुमार, कदम सिंह चंदेल, सुंदर पाल, रोशनी सैनी, विपिन कुमार, अभिषेक गोयल, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यम कुमार, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, राम रोशन, अजय राठी, अभिषेक भड़ाना, संत कुमार, अंकित भारद्वाज आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।