यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलटीं, तीन लोगों की मौत

 

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ जिले के गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत व 14 लोगों के जख्मी होने की सूचना हैं। बता दें कि 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्रालय ने दुर्घटना की हाईलेवल जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे तथा गंभीर घायलों को 2.5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये के मदद का भी ऐलान किया गया है।

गोंडा के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे की वजह से अफरा तफरी मची हुई है। बहुत सारे लोगों के परिजन इस ट्रेन से सफर कर रहे थे, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। अगर आपका भी कोई परिजन इसमें सवार है, तो रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लखनऊ जंक्शन- 957409292, गोंडा जंक्शन - 8957400965, कामर्शियल कंट्रोल - 9957555984, फुरकाटिंग जंक्शन असम - 9957555966, मरियानी जंक्शन असम - 6001882410, सिमालुगुरी जंक्शन असम - 6001882410, तिनसुखिया जंक्शन - 9957555959 व डिब्रूगढ़ जंक्शन - 9957555960 नंबरों पर फोन करके अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोंडा ट्रेन हादसे के बाद 10 ट्रेनें डायवर्ट की गईं हैं, इनमें 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन, 19038 अवध एक्सप्रेस ट्रेन, 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। रेल अधिकारियों ने किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9794830973 पर कॉल करने की सलाह दी है।

Comments