शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों ने भागेदारी कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार ने समस्त किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ सुना और उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होने कहा कि किसानों के लिए जो भी योजना आती है उन्हें किसानों तक अवश्य पहुंचाया जायेगा तथा किसानों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तकनीकी सहायकों के माध्यम से भी दी जाये।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दियेे कि किसानो का हित सर्वाेपरि है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए जो समस्या है उन्हेे मौके पर जाकर त्वरित रूप से निस्तारित करे। बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी, एआर कोपरेटिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।