गौरव सिंघल, देवबंद। जिला जज बबीता रानी की अध्यक्षता में सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में जिला जज बबीता रानी ने सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश कुमार एडवोकेट, महासचिव मोहम्मद मुरसलीन एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल किशोर त्यागी एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य कुमार एडवोकेट, सहसचिव प्रशासन अमित सिंघल एडवोकेट, सहसचिव पुस्तकालय मोनिका रानी एडवोकेट, सहसचिव प्रकाशन प्रदीप कुमार शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार एडवोकेट, सदस्य कार्यकारिणी अशोक कुमार एडवोकेट, राजेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, बिजेंद्र कुमार एडवोकेट, करमजीत सिंह एडवोकेट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला जज बबीता रानी ने कहा कि बार और बैंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के पुराने वादों में निस्तारण में जारी गाइडलाइन का उल्लेख किया तथा पुराने वादों के निस्तारण में अधिवक्तागणों से सहयोग की अपेक्षा की।
शपथ ग्रहण समारोह में धर्मपाल त्यागी एडवोकेट, भूदत्त शर्मा एडवोकेट, ब्रह्म सिंह एडवोकेट, रविंद्र कुमार पुंडीर पूर्व अध्यक्ष, रामप्रताप सिंह एडवोकेट, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बार एवं बेंच में समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के उपरांत जिला जज बबीता रानी ने कचहरी परिसर में पौधारोपण भी किया।
शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिला जज विनित कुमार, सीजीएम आस्था श्रीवास्तव, एसीजेएम परविंदर सिंह, सिविल जज नितिन कुमार, अपर सिविल जज प्रिंस जिंदल, आजाद सिंह एडवोकेट, प्रताप सिंह एडवोकेट बालेश्वर सिंह एडवोकेट, आदेश त्यागी एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, ज्ञान सिंह पुंडीर एडवोकेट, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, नीरज त्यागी एडवोकेट, प्रभात त्यागी एडवोकेट दुष्यंत त्यागी एडवोकेट, सत्येंद्र त्यागी एडवोकेट, अश्वनी सिंघल एडवोकेट, सुरेंद्र त्यागी एडवोकेट, सुरेश चंद त्यागी एडवोकेट, राजेश कुमार एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, प्रमोद चौधरी एडवोकेट, अजय कुमार एडवोकेट, मोहम्मद आमिर एडवोकेट, राजवीर शर्मा एडवोकेट, अजय कुमार एडवोकेट, मोहम्मद राशिद एडवोकेट, अब्दुल गनी एडवोकेट, प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप गर्ग एडवोकेट समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नवाज़ देवबंदी ने अपनी गजलों से सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन देश दीपक त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। अंत में सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश कुमार एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।