परिवार व पत्नी सहित मुख्य यजमान बने संजीव शर्मा

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय पर श्रावण मास के पावन पर्व पर शिवालय में कावड़ शिविर का आयोजन गत वर्षो की भांति किया गया, जिसमें शिविर का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। हवन यज्ञ में संजीव कुमार शर्मा अपनी धर्मपत्नी शशि भारद्वाज समेत सपरिवार मुख्य यजमान रहे। हवन यज्ञ के पश्चात कन्याओं और ब्राह्मण भोज के उपरांत भंडारे का आयोजन शुरू किया गया, जिसमे कावडियो के लिए शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।

बता दें कि हरिद्वार से जल लेकर आए शिव भक्तों के लिए मंदिर में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। श्रावण मास में 21 जुलाई 2024 से नित्य संध्याकालीन महाआरती महोत्सव चल रहा है। उक्त आयोजन में में 30 जुलाई की संध्याकालीन महाआरती में संजय गोस्वामी संग ऐश्वती गोस्वामी मुख्य यजमान रहे। उन्होंने अपने पौत्र रुद्राक्ष के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

हवन यज्ञ में कमेटी के संरक्षक वेदप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सूरी, सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, भाजपा नेता मदन छाबड़ा, संजीव कुमार शर्मा, मनोज उपाध्याय, प्रमोद अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, विजय माहेश्वरी, शुभम टेलर्स, संजय भार्गव, संदीप अग्रवाल, अनिल कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, मिथलेश माहेश्वरी, शशि भारद्वाज, प्राची अग्रवाल, उपासना अग्रवाल, राजेश देवी, नीरज मिश्रा पूनम देवी, विमला देवी, कमलेश देवी, मुन्नी देवी, ऐश्वती का विशेष सहयोग रहा। आरती अनुराग शास्त्री द्वारा करायी गयी। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर  किया गया और भोले कावड़ियों हेतु भंडारे का आयोजन शुरू किया गया।

Comments