छह बंगाली समेत आठ ठग गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने सोने के सिक्के दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 557 नकली सिक्के पीलू धातू के, छह एनड्राइड फोन, एक की-पेड फोन, 91500 रूपए नकद, दो अंगूठी पीली धातु बरामद किए गए और साढ़े चार लाख रूपए अभियुक्तगणों के बैंक खातों में फ्रीज कराए गए। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना जनकपुरी में ठगी किए जाने की दो रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पहली रिपोर्ट 7 जुलाई को संजय सैनी निवासी मकदूमपुर रोड़ कस्बा व थाना मवाना मेरठ में दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि अज्ञात लोगों ने नकली सोने के सिक्के को असली बताकर उससे 25 लाख रूपए की ठगी कर ली। थाना जनकपुरी में बीएनएस की धारा 318 (4) में मुकदमा दर्ज किया गया। 10 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति सिराजुद्दीन पुत्र असलम निवासी गांव तुगलपुर कमहेड़ा थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने दर्ज कराया। 

ठगों ने उससे सोने के सिक्कों को असली बताकर पांच लाख रूपए ठग लिए। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ठगों के इस गिरोह में छह लोग पश्चिमी बंगाल के वीरभूम जिले के रहने वाले हैं और उनके दो साथी सौरभ सैनी पुत्र सुरेश और राकेश पुत्र नगीना सिंह सहारनपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र के निवासी हैं। स्वाट टीम और थाना जनकपुरी पुलिस ने आठों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। बंगाली अभियुक्तों में मृत्युंजय, सोमनाथ दत्त, किरण मिद्था, शेख रफीकुल इस्लाम, इस्माइल शेख उर्फ सागर, शेख खैरूल आदि शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी ठगों को खुर्द गांव के रास्ते पर खेत से गिरफ्तार किया है। 

एसपी सिटी ने बताया कि ठगों का यह गिरोह पहले 20-25 हजार कीमत का सोने का असली सिक्का दिखाकर उनका विश्वास अर्जित करता था और फिर यह बताते थे कि सोने के ये सिक्के उन्हें खुदाई के दौरान बरामद हुए हैं। जिनको वह मजबूरी में कम कीमत पर बेच रहे हैं। लोग उनके विश्वास में आकर और लालच के वशीभूत उनको मनचाही रकम सौंप देते और ठग उन्हें नकली सिक्के भेड देते। बंगाली ठग सहारनपुर में अपने गिरोह के इन दो साथियों सौरभ सैनी और राकेश के यहां शरण लेते थे और ठिकाना बनाकर ठगी का धंधा चला रहे थे।

Comments