एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का फार्मेसी इण्डिया में हुआ चयन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में आज फार्मेसी इण्डिया के द्वारा छात्र-छात्राओं का प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। फार्मेसी इण्डिया द्वारा आयोजित एकेडीमिशियन बिजनैस डवल्वमेन्ट एसोसिएट कन्टेन्ट क्रियेटर के पद हेतु एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में साक्षात्कार हुआ, जिसमें डी0फार्मा के छात्र-छात्राओं दिव्यांश भारद्धाज, कुनाल, आयुषी, आकांक्षा का चयन किये गये। 

इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डाॅ अरविन्द कुमार ने बताया कि फार्मेसी इण्डिया उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा आदि में अपना विस्तार कर रही है, जिसके लिए कम्पनी को एकेडीमिशियन बिजनैस डवल्वमेन्ट एसोसिएट कन्टेन्ट क्रियेटर के क्षेत्र में नियुक्ति करनी है। उन्होंने बताया कि आज यह प्लेसमैंट डी0 कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज मे आयोजित किया गया था, जिसमें 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के डी0फार्मा अन्तिम वर्ष के दो छात्र एवं दो छात्राएं चुने गये। उन्होंने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को एक महीना की ट्रेनिंग पीरियड दिया जाएगा। 

इस अवसर पर कालेज के सभी पदधिकारियों ने चयनित छात्र को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारियों सहित डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अनुराग कुमार, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, समीर शर्मा, एलिश, पंकज, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, आदि मुख्य रूप् से उपस्थित रहे।


Comments