कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखा जाना अनिवार्य

गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा दुकानदार का नाम लिखा जाना अनिवार्य करने को लेकर बनाये गये नियम को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इससे होने वाली सांप्रदायिक घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा, क्योंकि मुसलमानों की दुकानों पर मांसाहार भी होता है जो कांवड़ियों के लिए प्रतिबंधित होता है। जिस कारण कांवड़ियों के साथ झगड़ा- फसाद की घटनाएं भी होती हैं। 

विकास त्यागी ने कहा कि अकबरूद्दीन ओवैसी व अखिलेश यादव या अन्य कोई भी जो पुलिस-प्रशासन के इस कदम पर अंगुली उठा रहे है या प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं इस नियम से साम्प्रदायिक घटनाओं पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा। यह लोग केवल अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं। यह स्वागत योग्य कदम है। विकास त्यागी ने यह भी मांग की है कि यह नियम केवल कांवड़ यात्रा के दौरान ही ना हो बल्कि हमेशा के लिए और पूरे देश के में सख्ती के साथ लागू हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post