गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के मिर्जापुर क्षेत्र के गांव टांडा के उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चे की पिटाई से क्षुब्ध अभिभावक ने शिक्षक पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया। शिक्षक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ब्लॉक साढोली कदीम के गांव टांडा स्थित जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक रियाज ने विगत दिनों किसी बच्चे की पिटाई कर दी थी। शिक्षक रियाज स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर बाइक से जा रहे थे। गांव के बीच में उनकी बाइक रोककर बबलू पुत्र सहीराम ने डंडे से हमला कर दिया। जिसमें शिक्षक को चोट आई है। शिक्षक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अध्यापक ने बबलू के बेटे की स्कूल में पिटाई कर दी थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने अध्यापक पर हमला किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।