दूल्हे को घोड़ी से उतारकर बारातियों पर हमला बोला

सचिन गुप्ता, खतौली। मढकरीमपुर में राजपूत समाज के युवकों ने अनुसूचित वर्ग के दूल्हे को घोड़ी से उतारकर घुडचड़ी करने से रोका। विरोध करने पर युवकों ने डीजे में तोड़फोड़ करते हुए लाठी और डंडों से मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है कि तमंचे लहराने हुए पथराव भी किया। पीडितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

मढकरीमपुर निवासी रविंद्र सिंह के बेटे अमृत कुमार की मंगलवार को थाना मंसूरपुर के गांव दिनकरपुर में बारात जानी है। सोमवार को रिश्तेदार गांव में घुड़चड़ी निकाल रहे थे। घुड़चड़ी में दोस्त, रिश्तेदार भी शामिल थे। घुढ़चड़ी लेकर जब वह राजपूत समाज के मौहल्ले में पहुंचे, तभी राजपूत समाज के कुछ युवकों ने घुड़चड़ी को रुकवा दिया। युवकों ने दूल्हे को घुड़चड़ी से नीचे उतार दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। विरोध करने पर डीजे में तोड़फोड़ कर बरातियों और परिजनों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि युवकों ने तमंचे लहराकर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए पथराव किया।  पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। घटना की सूचना  पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीडितों ने तहरीर दे दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post