मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री श्याम परिवार शिलचर द्वारा गुरु पूर्णिमा की पूर्वसंध्या पर श्याम बाबा का अन्नपूर्णा सेवा के तहत भंडारा लगाया गया, जिसमें सैंकड़ों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। मांगीलाल सुखानी परिवार के सदस्यों के साथ श्याम परिवार के कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रदान की। सुनील तोसावर ने कहा कि श्री शिलचर गौशाला में पूरे सावन माह में शिव रूद्राभिषेक किया जायेगा जिसमें रोजाना 31 जोङे हिस्सा लेंगे। सभी सुविधा आदि श्याम परिवार द्वारा उपलब्ध कराने की उतम व्यवस्था की जायेगी। हर पूर्णिमा के दिन स्वैच्छिक भक्तों द्वारा श्याम भंडारा लगाया जाता है।
Tags
miscellaneous