गौरव सिंघल, सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों एवं निचले मैदानी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बीती रात करीब दो-ढाई बजे सिद्धपीठ शाकंभरी देवी की नदी में जबरदस्त पानी आ गया। हालांकि सुबह पानी कम हुआ। जिसके बाद श्रद्धालुओं को आगे भेजा जा सका। बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार पहाड़ियों एवं नीचे वाले क्षेत्र में बारिश के चलते शाकंभरी नदी में जबरदस्त पानी आ रहा है। नदी में रात दो- ढाई बजे के करीब फिर से पानी आ गया। रक्तदंतिका मंदिर की बाढ़ चौकी से पूर्व में ही सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने सायरन बजाकर अलर्ट कर दिया था। सुबह आठ बजे पानी कुछ कम हुआ। जिसके बाद पहुंचे श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों को भेजा गया। इसके अलावा मिर्जापुर क्षेत्र, बादशाही बाग, नौगांवा एवं अन्य आसपास की सभी नदियों में भी जलस्तर बढ़ गया। गांव शाहपुर गाड़ा नदी के रपटे पर पानी आने के बाद ग्रामीण घंटों तक दोनों किनारे पर खड़े पानी उतरने का इंतजार करते रहे। सुबह 10 बजे पानी कम होने के बाद ही आवागमन सुचारु हो पाया।
बारिश के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी की नदी में आया जबरदस्त पानी
byHavlesh Kumar Patel
-
0