सांसद परिमल शुक्लाबैद्य ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सिलचर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद परिमल शुक्लाबैद्य ने आज कछार जिले के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। सांसद ने कछार के कटिगोरा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की। सांसद ने लोगों को बाढ़ का पानी उतरने के बाद सुधारात्मक उपाय करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सांसद ने कटिगोरा एलएसी के हरिनगर जीपी के अंतर्गत 400 नंबर किनोखाल एल.पी. स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया, जहां 100 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। उन्होंने उनसे बात की और उन्हें प्रतिदिन दी जाने वाली राहत सामग्री के बारे में जानकारी ली।  सांसद ने जिला आयुक्त एवं डीडीएमए कछार से शिविर में रहने वालों को चिकित्सा सुविधाएं, सुरक्षित पेयजल और मवेशियों का भोजन उपलब्ध कराने को कहा।

सांसद ने 1254 नंबर नेहरू मेमोरियल निम्न प्राथमिक विद्यालय में स्थापित राहत शिविर का भी दौरा किया, जहां 200 से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों ने शरण ली है। उन्होंने उनके साथ समय बिताया और उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा आश्वासन दिया। बाद में सांसद ने कछार के कटिगोरा एलएसी के लीवरपुटा जीपी के अंतर्गत सैदपुर पार्ट 3, नोरोपोटी कालीबाड़ी, सलीमाबाद का दौरा किया। वे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में जाने के लिए नाव पर सवार हुए और जमीनी स्थिति का जायजा लिया। माननीय सांसद एवं असम के पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने डीसी कछार से बाढ़ प्रभावित लोगों की आपातकालीन राहत के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post