जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल का दो टूक: कावड़ यात्रा की सुरक्षा और सफलता में कोई कमी नही की जाएगी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कावड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने और कावड़ यात्रा मार्ग में जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा एवं निगरानी हेतू जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने जिला पंचायत के अधिकारियों, जिला पंचायत के सदस्यों  भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज रामपुर तिराहा के सिसौना कट से लेकर नावला कोठी, सठेडी पुल व भूपखेड़ी तक कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत के अध्यक्ष डा. निर्वाल ने लाइटिंग, स्वच्छता, सज्जा द्वार, चिकित्सा स्थलों, सुरक्षा बिंदुओं और पोल्स की करंट से सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा की सुरक्षा और सफलता कोई कमी नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां कही भी कोई कमी या समस्या हो संबंधित विभाग को अविलंब सूचित करके समाधान सुनिश्चित करें और अपने दायित्व के प्रति सजग रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल, कार्य अधिकारी सुधीर पाल, जिला पंचायत स्टेनो अक्षय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, रजत चौधरी, मनोज लोढ़ा, तरुण पाल, शौकीन पाल के प्रतिनिधि रोहित कुमार के अतिरिक्त भाजपा से रविंद्र कुमार, संजीव राठी, महिपाल राठी आदि उपस्थित रहे।

Comments