डीएम ने किया घण्टाघर चौक पर कांवड मार्ग का निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल द्वारा आगामी कांवड-यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घण्टाघर चौंक पर मुख्य कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post