कावड़ के आगे मीट का कट्टा डालने का आरोप, कावड़ियों ने किया हंगामा

 


सचिन गुप्ता, खतौली। घंटाघर के निकट कावड़ के समीप मीट का कट्टा डाले जाने का आरोप लगाते हुए का कावड़ियों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर सीओ खतौली मौके पर पहुंचे। इसी बीच भाजपा नगराध्यक्ष सहित हिंदू संगठन के नेता भी पहुंच गए। सभी ने कावड़ियों को समझो जाकर शांत करते हुए जाम को खुलवा दिया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से कावड़ियों ने जाम लगा दिया। 

बता दें कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव घटायन निवासी शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेने गए थे। वह कावड़ लेकर खतौली में दो दिन पहले पहुंच गए थे। पिछले दो दिनों से वह स्थानीय घंटाघर के समीप रुके हुए थे। आज साय भोले गंग नहर पर स्नान करने के लिए चले गए। भोलो का आरोप है कि जब वह आरती करने के लिए कावड़ पर पहुंचे तो वहां पर मीट का कट्टा पड़ा हुआ था, जिसे देखते ही कावड़िया आक्रोशित हो गए उन्होंने हंगामा करते हुए ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया। हंगामा करने और जाम लगाने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

भाजपा नेताओं सहित हिंदू संगठन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पर को सीओ राम आशीष यादव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कावड़ियों ने कावड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू नेताओं के साथ सीओ ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत करते हुए जाम को खुलवा दिया, लेकिन गुस्साए कावड़ियों ने कुछ देर बाद फिर से जाम लगा दिया। जिस कारण नगर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर सीओ राम आशीष यादव, एसडीएम अपूर्वा यादव, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी उमेश रोरिया व स्थानीय पुलिस प्रशासन कावड़ियों को सीसीटीवी फुटेज के द्वारा मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कराने मे जुटे है। एसडीएम और सीओ शिव भक्तो कावड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहे है।





Comments