पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नागल की समीक्षा बैठक में घनश्याम दास गर्ग का दो टूक: व्यापारियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं

गौरव सिंघल, नागल। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नागल की समीक्षा बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेलवे रोड स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर आयोजित व्यापारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश में सबसे बड़ा टैक्स प्रदाता है व्यापारी द्वारा जमा कराए गए टैक्स से ही सरकार अपना कार्य करती है, लेकिन सरकार इस टैक्स से सांसदों, विधायकों व अधिकारियों कर्मचारियों को पेंशन तो देती है, लेकिन इसकी असली हकदार व्यापारी को पेंशन नहीं दी जाती। 

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि प्रत्येक व्यापारी को 60 वर्ष के बाद कम से कम तीन हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्युत दरों में भी सरकार व्यापारियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है। घरेलू दरों की अपेक्षा व्यावसायिक बिजली को दोगुना रेट पर किया गया है, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि मान-सम्मान के लिए ही व्यापारी जीता है और इसी के लिए काम करता है, लेकिन सरकार के कर्मचारी व अधिकारी व्यापारी को एक दूध देती गाय समझते हैं और उसका उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा कि जब व्यापारी हर अधिकारी व कर्मचारियों को साहब कहकर पुकारता है तो व्यापारी व कर्मचारियों को भी सभी व्यापारियों को व्यापारी साहब कहकर बुलाया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि आगामी 22 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन है, जिसमें इस कस्बे के अधिक से अधिक व्यापारी कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे। जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि सभी व्यापारी आपसी संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी जाकर किसी व्यापारी का उत्पादन करता है तो सभी व्यापारी एकत्र होकर उसका विरोध करें। उन्होंने सभी व्यापारियों से प्रत्येक माह संगठन की बैठक आयोजित कर हर किसी व्यापारी का सुख-दुख बांटने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक अजय अग्रवाल, विपिन होंडा, प्रणव गुप्ता, मुकेश माहेश्वरी, ओम प्रकाश जैन, जयपाल अहलूवालिया, जावेद मलिक, शोएब, समीर, विजेंद्र कुमार, राजवीर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post