सचिन गुप्ता, खतौली। सीताशरण इंटर कालेज में भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. कुंवर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शिवा प्रथम, कृष्णा द्वितीय, शाकिब तृतीय, शिवा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को गुणवत्तापरक मानकों के विषय की जानकारी तथा हालमार्क से युक्त सामान की पहचान कैसे करें, उत्पादकों की गुणवत्ता को जांचने के लिए मानकों को समझाया गया। इस अवसर पर डा. सुधीर कुमार, गाेविंद गावडिया, अनमोल कुमार मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया।