गौरव सिंघल, बड़गांव। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव चिराऊ निवासी अजब सिंह ने बीते दिनों संदिग्ध हालत में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। संदिग्ध हालत में पति की मौत के इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी पर ही जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाए थे। बता दे कि शनिवार रात गांव चिराऊ निवासी अजब सिंह (32) पुत्र हुकम सिंह ने संदिग्ध हालत में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। मृतक ने उपचार के दौरान पुलिस की मौजूदगी में अपनी ही घरवाली पर जहर देने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने मृतक के भाई श्याम सिंह की शिकायत पर मृतक की पत्नी सही बन नेशा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 123 व 103 (1) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।