गौरव सिंघल, नकुड़। जनपद की थाना नकुड़ पुलिस ने चोरी से खैर के पेड़ों को काटकर उनकी तस्करी करने वाले चार अन्तर्राज्यीय लकडी तस्करों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई खैर की लकड़ी, घटना में प्रयुक्त वाहन व 105700 रूपये बरामद हुए है। थाना पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए खैर के पेड़ो को काटकर तस्करी करने वाले चार अन्तर्राज्यीय लकडी तस्करों नाजिम पुत्र ईशा, नसीम पुत्र दसौंधी खान, शहजाद पुत्र स्व0 साजिद, जितेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उसके खेत में खड़े चार खैर के पेड़ काटकर चोरी कर लिए है। इस संबंध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस टीम ने आज चोरी से खैर के पेड़ को काटकर उनकी तस्करी करने वाले चार अन्तर्राज्यीय लकडी तस्करों नाजिम पुत्र ईशा, नसीम पुत्र दसौंधी खान, शहजाद पुत्र स्व0 साजिद, जितेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे व निशानदेही पर ग्राम जैनपुर से चोरी हुई खैर की लकड़ियों में से करीब 08 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद हुई है।