खेत में पानी देने गए किसान पर तेंदुए ने हमला किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के अंबेहटा थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव बाईखेड़ी में खेत में पानी देने गए किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले से किसान घायल हो गया। शोर मचाने पर दूसरे खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। यह देखकर तेंदुआ वहां से भाग निकला। बाईखेड़ी निवासी सद्दाम पुत्र नवाब (25) अपने खेत में पानी देने के लिए गया था। कुछ देर बाद ही ईख के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने सद्दाम पर हमला कर दिया।सद्दाम ने शोर मचाया तो बराबर वाले खेत में काम कर रहा नवाब मौके पर पहुंचा और अन्य लोग भी वहां आ गए। लोगों को देखकर तेंदुआ सद्दाम को छोड़कर भाग निकला। तेंदुए के हमले से सद्दाम घायल हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चल पाया। 

Comments