लेखपालों के पास कुछ प्राइवेट हेल्परों को कार्य करते हुए रंगे हाथ पकड़ा

गौरव सिंघल, बेहट। मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज तहसील बेहट में अचानक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने लेखपालों के पास कार्य कर रहे कुछ प्राइवेट हेल्परों को रंगे हाथ पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे तहसील में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि तहसील में अन्य विभागों में काम करने वाले प्राइवेट युवक भी छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गए। 

आज सुबह मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद अचानक बेहट तहसील मुख्यालय पहुंचे। वह अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे सभाकक्ष में पहुंचे जहां पर लेखपालों द्वारा खतौनियों को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा था। यहां उन्होंने अलग-अलग लेखपालों के पास काम करने वाले करीब दस प्राइवेट (गैर सरकारी) युवकों को मौके से पकड़ा। मंडलायुक्त ने पकड़े गए युवकों को बेहट इंस्पेक्टर को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। छापेमारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। 

सूत्रों की माने तो अन्य कार्यालयों काम कर रहे प्राइवेट व्यक्तियों को जैसे ही मंडलायुक्त की कार्यवाही का पता लगा तो वह सभी आनन-फानन में तहसील छोड़कर मौके से भाग निकले। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने पत्रकारों को बताया कि वह स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले वह अचानक ही तहसील बेहट पहुंचे और पाया कि काफी संख्या में युवक लेखपालों के पास काम कर रहे है। जिनमें से दस को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम बेहट को निर्देशित किया गया है। कस्बे के शाकंभरी रोड पर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध खनन से भरे वाहनों के कारण अतिक्रमण हटाने के बारे में उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया है। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह, तहसीलदार प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post