गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के ग्राम ढायकी निवासी अंकित शर्मा कजाकिस्तान में पावर वेट लिफ्टिंग में भागीदारी कर ट्रेन द्वारा आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अंकित शर्मा का स्वागत करने के लिए मुख्य रूप से महानगर विधायक राजीव गुंबर, राहुल लखनपाल शर्मा , समाजसेवी भाजपा नेता अतुल पाराशर, अभिषेक कौशिक गंगोह, रविंद्र शर्मा गुरुजी, ब्राह्मण जागृत मंच के अध्यक्ष राजीव शर्मा, संदीप, शिवा शर्मा, अमित चौधरी, अनुज चौधरी, रविंद्र चौधरी, अनिल सिंह आदि लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेलवे स्टेशन से अंकित शर्मा को एक जुलूस के रूप में स्टेडियम में लाया गया, जहां पर मंडल स्तर की पावर वेट लिफ्टिंग की कंपटीशन के दौरान पावर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा अंकित शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। अंकित शर्मा एक जुलूस के रूप में अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल के कोर्ट रोड स्थित फ़ूड सप्लीमेंट जी द फिटनेस क्रिएटर प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहां पर समाज के अनेक लोग अतुल पाराशर, किशोर शर्मा, डॉक्टर अजय कपिल, दीपू चौहान, शिव शर्मा, नितिन छोकर, कपिल मोहड़ा, बालिस्टर, किशोर शर्मा, मुकेश गखड़, अंकुर, अंकित पंवार, जोगिंद्र आदि ने अंकित शर्मा का स्वागत किया। जुलूस के रूप में अंकित शर्मा का काफिला दिल्ली रोड अतुल पाराशर के फार्म हाउस पर आकर एक संगोष्ठी में बदल गया। जहां पर चुन्हेटी ग्राम, कंकरकुई, नलेहेडा गुर्जर, चंदनपुर आदि ग्राम के अनेक गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर अंकित शर्मा का स्वागत किया।