के के पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर पौधे रोपित किए

सचिन गुप्ता, खतौली । फलावदा रोड स्थित के के पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर पौधे रोपित किए गए। बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाया गया। इस अवसर पर बोर्ड सजायों प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सदन के बच्चों को एक-एक पेड़ देकर सम्मानित किया गया। उनको घर जाकर पौधे रोपित करने तथा उनकी निरंत देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कहा कि हमारी आवश्यकता जल के साथ वृक्ष भी है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरुरी है। हमें अपने बच्चों का भविष्य संवारना हैं, तो पर्यावरण की रक्षा करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। कार्यक्रम में देवदत्त आर्य, अंशु, गीता, अनंत, मनोज, विपिन ,चंचल, मीनू स्वाति, सोमेश, धीरेंद्र मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post