एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में विश्व जनसंख्या दिवस 2024-25 के अंतर्गत मुख्य जिला चिकित्सालय के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि और इसके प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस रैली का मुख्य विषय ‘‘हैल्दी टाईमिंग एण्ड स्पेसिंग ऑफ प्रेगनेंसी फोर वैलबीन ऑफ मदर एण्ड चाईल्ड‘‘ रहा, जिसमें परिवार नियोजन की जानकारी दी गई।

रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे कॉलेज परिसर से हुई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा0 गीतांजलि वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, डा0 उमंग सिंघल, दिव्यांक दत्त और खालिद भी उपस्थित रहे। काॅलेज छात्रों शिक्षकों, और चिकित्सालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी विभिन्न स्लोगन और पोस्टरों के साथ शामिल हुए, जिनमें जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को दर्शाया गया था।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने परिवार नियोजन, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, और जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। उनके संबोधन ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस जागरूकता रैली ने लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी जनसंख्या नियंत्रण और उसके महत्व के प्रति जागरूक किया जा सकता है। यह समाज के स्वस्थ और सतत विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस रैली के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, और जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टाॅफ डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, ईशान अग्रवाल, पल्लवी, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, अनुराग कुमार, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, विकास कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय वर्मा, समीर शर्मा, एलिश, पंकज, अमन, आस्था, आदि उपस्थित रहे।


Comments