भाजपा नेता पर हमला किया

सचिन गुप्ता, खतौली। आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक भाजपा नेता पर बाजार में कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

आवास विकास निवासी भाजपा नेता नीटू उपाध्याय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह किसी काम से विद्दीवाड़ा मार्केट गए थे, वहीं पर एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौच की।  विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। भाजपा नेता के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीन ठकराल तथा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के नेता सुधीश पुंडीर सहित अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंचे, उन्होंने पुलिस से हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर दूसरे पक्ष ने भी भाजपा नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post