शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के बीएफए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोतम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। घोषित परीक्षा परिणाम में बीएफए प्रथम सेमस्टर में अलीशा तारीक ने 9.80 एसजीपीए अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, उम्मे हानी ने 9.40 एसजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वहीं जानवी चौधरी और नीशु रानी ने संयुक्त रूप से 9.20 सीजीपीए अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक व् परिजनों को दिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थिओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा की निरंतर कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए। ललित कला विभाग के निदेशक डॉ. मनोज धीमान ने सभी विद्यार्थिओं को उनकी सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के ललित विभाग के विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान एवं प्रवक्ता रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अनु नायक, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थिओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।