शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। श्री बाला जी सत्यधाम के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने श्रद्धालुओं से हरिशयनी एकादशी को उत्सव के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा है कि 17 जुलाई दिन बुधवार को हरिशयनी एकादशी का पर्व है। उन्होंने कहा है कि प्रातः श्री राम लला सरकार का सरयू जल स्नान करने के पश्चात नये वस्त्र-आभूषण, फूल माला द्वारा श्रृंगार और विभिन्न् प्रकार फल, मिष्ठान भोग व पंचामृत, दूध, घी, दही, शहद, गंगा जल से पूजन किया जाएगा।
श्री बाला जी सत्यधाम के पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी लोग सपरिवार, मित्र व रिश्तेदारों सहित सुबह सात बजे श्री बाला जी सत्यधाम पहुंचकर पाप नाश करें व पुण्य अर्जित करें। उन्होंने बताया कि इस हेतु भक्तजन अभी से गुगल पे व अन्य माध्यमों द्वारा अपना अमूल्य भेंट सेवा 7860800973 पर भेज रहे हैं।