गाजियाबाद-मेरठ सहित कई जिलों के सीएमओ बदले, स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 15 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, बागपत, आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ और महाराजगंज में नए सीएमओ तैनात किए गए हैं। इसका आदेश गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार ने जारी कर दिया। इनमें कई ऐसे सीएमओ भी शामिल हैं, जिन्हें 62 वर्ष की आयु पूरी होने के चलते प्रशासनिक पदों से हटाया गया है। 

मेरठ के सीएमओ डा. अखिलेश मोहन को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। बस्ती में तैनात सीएमएस डा. अच्युत नारायण प्रतापगढ़ के नये सीएमओ होंगेहों गे। देवरिया के एसीएमओ डा. संजय कुमार को कौशांबी का सीएमओ, प्रयागराज के एसीएमओ डा. तीरथ लाल को सीएमओ बागपत, बलिया के एसीएमओ डा. अशोक कुमार को सीएमओ आजमगढ़, सहारनपुर जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. प्रवीन कुमार को वहीं सीएमओ बनाया गया है। मेरठ जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अशोक कुमार कटारिया को मेरठ का सीएमओ और अयोध्या के एसीएमओ डा. दिलीप सिंह को महाराजगंज का नया सीएमओ बनाया गया है। 

गाजियाबाद के सीएमओ डा. भवतोष शंखधर को मुरादाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता, प्रतापगढ़ के सीएमओ डा. गिरेंद्र मोहन शुक्ला को बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता, कौशांबी के सीएमओ डा. सुष्पेंद्र कुमार को गाजियाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता, बागपत के सीएमओ डा. महावीर सिंह को आगरा में वरिष्ठ परामर्शदाता, आजमगढ़ के सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी को भदोही में वरिष्ठ परामर्शदाता, सहारनपुर के सीएमओ डा. संजीव मांगलिक को शामली में वरिष्ठ परामर्शदाता पद पर तैनाती दी गई है। जबकि महाराजगंज की सीएमओ डा. नीना वर्मा परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post