गौरव सिंघल, देवबंद। नगर में मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी मोहसिन की घर के बाहर खड़ी कार बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गई। पीडित मोहसिन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहसिन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात उसकी कार मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड के निकट उसके घर के बाहर खडी थी। कार में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। कार में आग लगने की सूचना पर उसने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पीडित ने कार्रवाई की मांग की है।