सचिन गुप्ता, मंसूरपुर। फिल्मों के साथ टीवी कलाकार नरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। नरेंद्र सिंह आज अपने बड़े भाई रविंद्र सिंह से मिलने के लिए मंसूरपर आए थे। उसके बाद वह अध्यापकों से मिलने राज पब्लिक स्कूल में पहुंचे, वहां सभी अध्यापकों तथा आसपास के दुकानदारों ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह दूरदर्शन धारावाहिक ट्रिपल क्रॉस, मेरी कहानी, हम एक हैं, रिश्ते में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई फीचर फिल्मों फंदा मौत का, महिमा भोलेनाथ की, आज की लड़की आदि तथा हरियाणवी फिल्म खलबली, हुड़दंग ,दहल आदि में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह फीचर फिल्म टाइम नहीं है तथा तेरे सजना मेरे देवता में कार्य कर रहे हैं, जो जल्दी ही रिलीज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों में डायरेक्शन तथा स्क्रिप्ट राइटिंग का कार्य भी किया है। वे फिल्म एक्टर राजा मुराद, उत्तर कुमार, बीरबल तथा राजपाल यादव के साथ भी कार्य कर चुके हैं। टीवी सीरियल के बारे में पूछने पर वह बताते हैं कि आज टीवी सीरियल का पहले जैसा क्रेज नहीं रहा है।
देहात में भी टैलेंट की की कोई कमी नहीं है। आज युवा यूट्यूब चैनल बनाकर अपने शौक पूरे कर रहे हैं। रील बना रहे हैं। आज डिजिटल का युग है। युवा एक्टिंग में अपने शौक पूरा कर सकता है। आज लड़कियां भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवम राठी, सुशील राणा, दीपक राठी, विधि, मधु, रचना, सुनील कुमार, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।