डीएम ने किया निर्माणाधीन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बचे हुए कार्यों को अतिरिक्त श्रमिक लगाकर गुणवत्तापरक एवं शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित संस्था को कहा कि बहाना न बनाते हुए कार्ययोजना तैयार कर कार्य को समय से पूर्ण करें। डीएम मनीष बंसल ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपस्थित होकर कार्य में हुई प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वविद्यालय में पानी की निकासी, सौन्दर्यीकरण के कार्य तथा सभी लम्बित कार्यों को समय से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के समय से पूर्ण न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विश्वविद्यालय निर्माण कार्य से संबंधित संस्थाओं लोनिवि, पीएमसी एवं ठेकेदार को निर्देश दिए कि सभी सौंपे गये उत्तरदायित्वों को जिम्मेदारी से निभाएं। विश्वविद्यालय परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 हृदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, रजिस्ट्रार  वीरेन्द्र कुमार मौर्य सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments