सांसद हरेंद्र मलिक का फूल मालाओं से स्वागत किया

सचिन गुप्ता, खतौली। सपा नेता क़ाज़ी नबील अहमद द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा में पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती जुलफ्फकार साहब और संचालन परवेज गाज़ी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि चुनाव में तन मन धन से समर्थन ओर सहयोग करते हुए भारी संख्या में वोट दिलवाने के लिए क़ाज़ी अदिल अहमद, क़ाज़ी नबील अहमद और उनकी टीम, मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहां कि मैं खतौलीवासियों का सदैव आभारी रहूंगा और हमेशा आपके बीच रहूंगा। उन्होंने कहां कि आपका जो भी कार्य होगा किसी भी विभाग से संबंधित होगा, मै उसे करवाने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहां कि यदि आपके साथ अब भी जुल्म ज्यादती होगी तो मेरे सांसद बनने का कोई लाभ नहीं। उन्होंने कहां कि आपने इतना प्यार ओर सम्मान दिया है जिसे मैं कभी नहीं भूला सकता। कार्यक्रम आयोजक क़ाज़ी नबील अहमद ने सांसद हरेंद्र मलिक से खतौली की मलिन बस्तियों की सड़के बनवाने के संबंध में बात की और कार्यक्रम में आए नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी, सलीम मलिक, डॉ अथर जमाल, बॉबी अहलावत, अभिषेक गोयल एडवोकेट, मौलाना मुद्दसिर साहब, जईम हसन कादरी, अकील हबीब साहब, हाजी वसीम सभासद, डॉ अमीर अंजुम, दिमाग सिंह एडवोकेट, नागेंद्र कुमार, जमील मिर्जा, डॉ नसीर साहब, डॉ मंसूर उल हक, क़ाज़ी नईम एडवोकेट, वली मंसूरी, हाजी यूसुफ, मुख्तार खान, महशर मलिक, कैस क़ाज़ी, हाजी अनीस, इरशाद जाट, बबलू खान, नौशाद जाट, जावेद सोल्जर, जावेद मिर्जा, अब्दुल मालिक अंसारी,  देवेंद्र कुमार, आशु गुर्जर, रियाज सिद्दीकी,  मुब्बशीर साहब, जावेद पठान, आफाक पठान, मजाहिर क़ाज़ी, दानिश क़ाज़ी एडवोकेट, आरिफ मंसूरी, मुन्ना खां साहब, उबैद मास्टर, खुर्रम सिद्दीकी, दिलशाद अब्बासी, हाजी नईम,  सुधीर वाल्मीकि, नौशाद जाट, नईम मलिक, अमीर आजम, शमीम अब्बासी, हाजी नौशाद, शुएब शंभू, हाफिज साकिब, इब्राहिम शेख, डॉक्टर टीनू, अदनान क़ाज़ी, विनय उपाध्याय, समद मिर्जा, आरिफ फारूखी, अमीर आजम मुल्तानी, रवन्नक मलिक, खिजर क़ाज़ी, नासीर मिर्जा, अनस चौधरी, तलहा मिर्जा, अनस अंसारी, गुफरान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।

बता दें कि बीते दिवस 16 जुलाई 2024 को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला कार्यालय पर किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबध में सांसद हरेंद्र मलिक को ज्ञापन दिया गया था। सभी पदाधिकारियों द्वारा गत दिवस हुए खतौली नगरपालिका प्रकरण पर रोष व्यक्त किया गया था और ये निर्णय लिया गया था कि 20 जुलाई 2024 से खतौली नगरपालिका में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार और षडयंत्र का मुंहतोड जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा था कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी, अतः सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता धरने में खाने रहने की व्यवस्था के साथ पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post