शिकायत करने पर छात्र को घायल किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कहासुनी के बाद मारपीट की शिकायत कालेज प्रबंधन से करने को लेकर छात्रों के एक गुट ने प्रधानाचार्य के कार्यालय में ही छात्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को उसके चचेरे भाई ने  सीएचसी में भर्ती कराते हुए कोतवाली में कार्रवाई को तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थीतकी गांव निवासी शोएब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका चचेरा भाई अब्दुल्ला गोपाली गांव स्थित किसान एग्रीकल्चर कॉलेज का छात्र है। 

उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व गांव गोपाली और गांव तिघरी के कुछ छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत उसके भाई ने स्कूल प्रबंधन से कर दी थी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर झगड़ा करने वाले उक्त पांचों आरोपी छात्रों ने उसके भाई पर प्रधानाचार्य के कार्यालय में ही पंच आदि से हमला कर घायल कर दिया। घायल अब्दुल्ला को देवबंद सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटिल होने के चलते जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के चचेरे भाई शोएब ने कॉलेज के ही पांच छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post