गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवं पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा-निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ हेतु अभियान जारी है। इसी क्रम में आज जनपद के थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पिछले 24 घंटो के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए सात वारंटियों राशिद पुत्र नसीम व माजिद पुत्र नसीम दोनों ही भाई निवासी ग्राम कलालहटी, शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र अनवर,दानिश पुत्र अनवर, आरिफ पुत्र अनवर व शहनवाज पुत्र जमीश अहमद सभी निवासी कस्बा छुटमलपुर एवं देशराज पुत्र मंगतराम निवासी गंदेवडा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।