समय खर्च किए बिना भी बन सकते हैं योगी: योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। योगगुरु पद्म श्री स्वामी भारत भूषण व महापौर डाक्टर अजय सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सनातन धर्म मंदिर समिति और आई आई ए द्वारा सुभाष नगर पार्क में आयोजित त्रिदिवसीय योग संस्कार शिविर का शुभारंभ शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार के  साथ किया गया। गुरुदेव स्वामी भारत भूषण ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि योग साधना के लिए अलग से समय खर्च किये बिना भी हम योगी होकर अपना तन-  मन और जीवन संवार सकते हैं। उन्होंने सांस और मन के  खेल को समझाते हुए बताया कि इनके सही प्रयोग से हर आयु का व्यक्ति सांसारिक बुलंदी के साथ आध्यात्मिक गहराई को छू सकता है। उन्होंने साधकों को सांस के प्रयोग कराते हुए सही विधियां सिखाई और योग के द्वारा अपने आंतरिक रूप के सूक्ष्म से विराट रूप की अनुभूति करा कर अपने स्वस्थ स्वरूप में टिकने का अनुभव भी कराया। उन्होंने कहा कि रीढ़, फेफड़े और हृदय को निरोग रखने में सहयोगी क्रियाओं का बड़े सरल तरीके से अभ्यास कराकर उन्होंने इन पंद्रह मिनट की क्रियाओं और सांस लेने की विधि को जीवन में अपनाकर निरोग ऊर्जावान और उपयोगी दीर्घायु पाने की प्रेरणा देते हुए नई पीढ़ी को मोबाइल से हटकर मन और मंदिर से जोड़ने की प्रेरणा भी दी और देश व धर्म की जड़ें मजबूत करने के लिए बच्चों में योग संस्कार घोलने पर बल दिया। 

प्रथम नागरिक महापौर डा अजय सिंह ने पूरे समय योगाभ्यास का आनंद लेने के बाद योग गुरु के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए और कहा कि माता-पिता ने ही मुझे गुरुदेव से जुड़ने की प्रेरणा दी और वो संस्कार ही मेरे आज के जीवन की आधारशिला हैं। श्री सनातन धर्म मन्दिर सभा के मनोज कुमार, राणा प्रताप संधू, यशपाल त्रेहन और आई आई ए अध्यक्ष अनूप खन्ना ने गुरुदेव पद्मश्री भारत भूषण, महापौर डा अजय सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन डा एस के मैनी और गुरुदेव के साथ डिमॉन्सट्रेट कर रहे अनीता शर्मा, यश राणा और अशीष के प्रति भी आभार  व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post