कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर के वीर हकीकत राय कक्ष में आयोजित हुआ, जिसमें कारगिल विजय दिवस की सिल्वर जुबली को पूर्व सैनिकों के साथ मनाया गया। गांधी कॉलोनी बारात घर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर, कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह दिन न केवल भारत की विजय के प्रतीक के रूप में बल्कि उन वीर जवानों की स्मृति में भी मनाया गया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान, ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी ने कई पूर्व सैनिकों को शाल उड़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले प्रमुख नामों में हीरालाल कौशिक, वेद प्रकाश, वारंट ऑफिसर ठाकुर उदय नारायण सिंह, सूबेदार हरिओम शर्मा आदि शामिल थे। इस अवसर पर बोलते हुए, कमेटी के सहायक राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहेजा ने कहा कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या 145 करोड़ के करीब है, जिसमें केवल 14 लाख की फौज है। यह कुल आबादी का एक प्रतिशत से भी कम है, फिर भी हमारे वीर जवान देश की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देशवासियों को चाहिए कि वे अपने सैनिकों के लिए जो भी संभव हो, करें। कारगिल युद्ध, जो मई से जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था, भारतीय सेना की वीरता और साहस की अनूठी मिसाल है। इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने ऊंचाई पर स्थित पाकिस्तानी घुसपैठियों को हराकर भारत की भूमि को पुनः प्राप्त किया। इस अवसर पर पंडित मनसुख शर्मा, राकेश ढींगरा, रघुनाथ, कमल गोयल, मनोज गुप्ता, उमेश वर्मा, रविंद्र, हिमांशु कौशिक, अमित पटपतिया (सभासद) सहित अनेक सभ्रांत नागरिक भी मौजूद थे।
Comments