प्रगतिशील नागरिक समन्वय मंच ने की नगरपालिका द्वारा बढाये गए टेक्स वापस लेने की मांग

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज प्रगतिशील नागरिक समन्वय मंच ने अतिरिक्त जिला आयुक्त अंतरा सेन को एक ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका अधिकारियों द्वारा बढ़ाए गए जल कर और नगरपालिका कर को वापस लेने, भूमि की बिक्री की अनुमति, भवन निर्माण कर और विभिन्न व्यापार लाइसेंस शुल्क में कमी की मांग की। संगठन के महासचिव वासुदेव शर्मा, उपाध्यक्ष आशु पाल, सचिव क्रमश: संजीव राय, मनोज पाल, कोषाध्यक्ष प्रणब दत्ता ने नगर पालिका के सीईओ को ज्ञापन की प्रति सौंपते हुए कहा कि किसी भी हालत में जल कर में बढ़ोतरी नहीं की जायेगीउन्होंने कहा कि प्रगतिशील नागरिक समन्वय मंच का गठन शहर के हर क्षेत्र के लोगों की राय के आधार पर किया गया था। मंच की ओर से चेतावनी दी गई कि भविष्य में बढ़े हुए जलकर, अन्य नगर निगम कर और जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में बढ़े हुए करों को वापस लेने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा

Comments