जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने जलालपुर में सल्युस गेट का निरीक्षण किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारत-बांग्लादेश सीमा पर जलालपुर में जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका के सामने उत्तरी करीमगंज के विधायक कमलाक्ष दे पुराकायस्थ पर हमला किया गया। शनिवार सुबह मंत्री पीयूष हजारिका के साथ विधायक कमलाक्ष दे पुरकायस्थ भी थे। जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बालेश्वर नदी पर बने स्लुइस गेट का दौरा किया इसी दौरे के दौरान यह हादसा हुआ

बता दें कि कटिगरा में कई दिनों से पूर्व विधायक अमरचंद जैन और विधायक कमलाक्ष दे पुरकायस्थ में जिंदाबाद मुर्दाबाद ध्वनि की होड़ चल रही है आज यह घटना तब घटी जब दोनों विधायकों के समर्थक मंत्री पीयूष हजारिका के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे विधायक कमलाक्ष के करीबियों पर भी हमला किया गया। पीएस की मदद से कमलाक्ष को वहां से निकलना पड़ा

Post a Comment

Previous Post Next Post